Site icon Monday Morning News Network

बोर्रागढ़ में पानी की किल्लत जल्द होगी दूर – (नागेश्वर राव)

झारखण्ड खनिज क्षेत्र प्राधिकरण के अंतर्गत बोर्रागढ़ कोलयरी के आसपास के इलाकों में जल्द ही पिने का पानी की किल्लत दूर हो जायेगी ये कहना हैँ जे एम सी के इंजीनियर नागेश्वर राव का उन्होंने हमारे साप्ताहिक अख़बार मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क को बतलाया कि बोर्रागढ़ के वार्ड संख्या 35 एवं इसके अलग व बगल के इलाकों में बी सी सी एल द्वारा संचालित पिट वाटर के सप्लाई पानी को पिने के पानी में परिव्रतीत कर पिने योग्य पानी सभी मोहल्लो में दी जायेगी वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि आगामी तीन से चार महीनों में यह योजना धरातल पर उतर जायेगी और आम लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा वहीँ अगर यह योजना धरातल पर आ जाती हैँ तो बोर्रागढ़ समेत कई इलाकों में वर्षो से पानी का दंस झेल रहे आम लोगों के लिए किसी राहत से कम भी नहीं होगा और आम जनमानस को सदैव इस पानी की घोर संकट से मुक्ति मिल जायेगी बसर्ते योजना पर सही रूप से काम हो अन्यथा कहीं यह योजना भी ढाक के तीन पात की तरह ना हो जाए

संवाददाता – श्रीकांत कुमार

Last updated: जुलाई 3rd, 2024 by Arun Kumar