पुटकी बलिहारी क्षेत्र के अंतर्गत बोर्रागढ़ कोलयरी में आज स्थानीय ग्रामीणों का हल्ला बोल का कार्यक्रम होरलाडीह के समाजसेवी शशि सिंह व कमाल खान के द्वारा किया गया जिसके तहत बोर्रागढ़ के परियोजना पदाधिकारी रविंद्र सेठी मुख्य निसाने पर रहे सभी ग्रामीणों ने होरलाडीह में हो रहे लोहाचोरी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और पुरे क्षेत्र में सी आई एस एफ की गस्ती टीम को बढ़ाने की मांग परियोजना पदाधिकारी से किया वहीँ मुख्य रुप से हो रहे लोहाचोरी की घटना जिससे की आमजनता को बिजली और पानी से प्रतिदिन दो चार होना पड़ रहा हैँ इसके लिए कमाल खान ने प्रबंधक को आड़े हाथों लिया और कहा कि बोर्रागढ़ और होरलाडीह में हो रहे लोहा चोरी अगर नहीं रुकेगी तो हमसब आम ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधक की होगी जबकि समाजसेवी सह जनता मजदूर संघ के नेता शशि सिंह ने परियोजना पदाधिकारी को सभी ग्रामीणों की ओर से एक लिखित तीन सूत्रीय आवेदन सौपा और तत्पश्चात वार्ता किया और मीडिया से बात करते हुए शशि सिंह ने प्रबंधक और प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अगर प्रशासन चाह ले तो एक तिनका कहीं से कोई लेकर नहीं जा सकता और बिजली का पोल काटकर चोर दीनदहाड़े चोरी कर ले जा रहा हैँ अगर यही रवैया रहा तो हमलोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी वहीँ पुरे घटनाक्रम को लेकर परियोजना पदाधिकारी रविंद्र सेठी ने पत्रकारों को बतलाया कि कुछ दिनों से चोर परेशान कर रहा हैँ जिसके लिए सी आई एस एफ की गस्ती क्षेत्र में बढ़ाई जायेगी और फिलहाल जो पोल काटा गया हैँ उसे आज ही उठवा लिया जाएगा जबकि आम जनता को परेशानी आगे ना हो इसके लिए जल्द ही एक सामनव्य स्थापित कर पुलिस प्रशासन से भी सहयोग करने की अपील की जायेगी वहीँ इस हल्ला बोल कोलयरी घेराव कार्यक्रम में होरलाडीह व बोर्रागढ़ के कई समाजसेवी व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे