——————————————————————- बोरागढ़ ओ0पी0परिषर में ईद पर्व को लेकर शांति समिती की बैठक बोरागढ़ओ0पी0प्रभारी मनीष कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। ओ0पी0 प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि दोनों समाज के प्रबुद्ध लोगों से अपील है कि ईद पर्व को मिल जुलकर भाईचारा एवं प्रेम से मनाएंगे। और अफ़वाहों पर ध्यान ना दे और कोई भी अप्पती जनक सुचना हो तो तत्काल हमारे परसनल नंबर पर कॉल कर जानकारी दे मै जांच कर तुरंत कार्रवाई करूगा, वहीँ शांति समिति में समाज के कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए जबकि अपने सम्बोधन में थाना प्रभारी ने किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने को लेकर आगाह किए और कहा कि कोई भी अगर विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी वहीँ इस शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से, आंनद सिंह, कमाल खान, आजाद सिंह,उपाध्याय बाबा एवं समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट,