बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गा मंदिर में माँ दुर्गा की भक्ति में उमड़ रहे हैँ भक्त लोग वहीँ किया खास और किया आम सभी लोग माँ की भक्ति में डूब जाना चाहते हैँ वहीँ दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर बोर्रागढ़ थाना की पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैँ वहीँ इस मौके पर बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी शौरभ चौबे ने कहा कि बीते दो वर्ष कोरोना काल रहने से दुर्गापूजा में आम लोग नहीं आ पा रहे थे किन्तु इस बार कहीं से कोई दिक्कत नहीं हैँ तो भक्त लोग काफी श्रद्धा पूर्वक माँ की भक्ति में मुग्ध हैँ वहीँ उन्होंने दुर्गापूजा एवं मेला देखने आने वालों से खासकर युवाओं को विधि वयवस्था को लेकर अपनी बातों में बोले की किसी को इस पूजा में किसी प्रकार से विघ्न डालने की अनुमति नहीं हैं और कोई भी बदमाशी करते हुए मिल गया तो पुलिस उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई करेगी सभी लोग मेला और माँ दुर्गा पंडाल का अवश्य दर्शन करें किन्तु शांति पुर्वक और विधि वयवस्था ना बिगड़े इसके लिए सभी लोग शांतिपुर्वक मेला में आए वहीँ अपने शंदेश में उन्होंने सभी लोगों को दुर्गापूजा की सुभकामनाये दी,
संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रेपोर्ट