Site icon Monday Morning News Network

बोर्रागढ़ — बी सी सी एल के सी आई एस एफ बारूद घर के समीप जंगल में धनबाद नगर निगम द्वारा के गिराए जा रहे कचरा का ग्रामीणों ने किया भारी विरोध नगर निगम के अधिकारी बैरंग लौटे

झरिया — बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र के सी आई एस एफ बारूद घर जंगल के पास धनबाद नगर निगम के द्वारा कचरा डंप की योजना की जा रही थी जिसका की ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद उक्त कचरा को गिराया नहीं जा सका वहीँ ज्ञात हो कि धनबाद नगर निगम इनदिनों कचरा गिराने को लेकर लगातार प्रयासरत हैँ, वहीँ कचरा गिराने को लेकर नगर निगम के अधिकारीयों के कई तरह की दलील भी विरोध कर रहे ग्रामीणों के सामने रक्खी किन्तु आम लोग उनकी बातों पर संदेह करते हुए उनकी एक ना सुनी और कचरा गिराने का भारी विरोध किया जबकि बोर्रागढ़ थाना की पुलिस के अलावे नगर निगम के भी कई जवान मौके पर मौजूद रहे बोर्रागढ़ समेत कई जगह के आम लोगों ने भारी विरोध किया वहीँ आम लोगों ने इस मामले को लेकर कहा हैँ कि वन विभाग का पेड़ लगा हुआ हैँ और नगर निगम पेड़ को भी उखाड़ कर काम कर रहे हैँ एक तो यह हरा भरा जंगल हैँ ऊपर से यह प्रदुषण और दुर्गन्ध अगर इस कचरे को इतनी भरी हुई आबादी के बीच में गिराया जाएगा तो आम लोगों को बीमारी होना निश्चित हैँ और भी तो कई जगह बी सी सी एल की बंद पड़ी आउटसोर्सिंग हैँ वहाँ डंप किया जाए इस हरे भरे पेड़ को नुकसान पहुंचाकर आम जनता से खिलवाड़ करने का हक नगर निगम को किसने दिया वहीँ जब बताते चले की यह पूरा का पूरा क्षेत्र हरे भरे पेड़ पौधे से बसा हुआ हैँ और अभी कुछ साल पहले ही वन विभाग के द्वारा पुरे क्षेत्र में वृक्षारोपण भी किया गया हैँ और ऐसे में नगर निगम द्वारा अगर यह कचरा इस क्षेत्र में गिराया जाएगा तो पेड़ पौधे के साथ साथ आम जनता का भी नुकसान हैँ बहरहाल ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद कचरा नहीं गिराया जा सका हैं,जबकि नगर निगम के अधिकारी कई तरह के कचरा युक्त प्लांट बनाए जाने की बात कहते रहे किन्तु आम लोग को उनकी किसी बात को लेकर विश्वास नहीं हुआ और पुनः नगर निगम के अधिकारी वापस लौट गए वहीँ ज्ञात हो कि बी सी सी एल के सी आई एस एस बारूद का घर कचरा डंप से महज 100 मीटर की दुरी पर स्तिथ हैँ जो की आनेवाले समय के लिए ठीक नहीं हैँ अगर अकस्मात किसी तरह की आग लग जाने की घटना होती हैँ तो पूरा क्षेत्र को तबाह होने से कोई बचा नहीं सकता हैँ जैसा की आम ग्रामीणों ने अपनी बातों के माध्यम से नगर निगम के अधिकारीयों के सामने रक्खी वहीँ आम जनता के भारी विरोध के चलते नगर निगम के अधिकारी वापस लौट गए,

संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट,

Last updated: अगस्त 20th, 2023 by Arun Kumar