Site icon Monday Morning News Network

जितेंद्र तिवारी द्वारा पंजाबी मोड़ में उदघाटन किए गए प्याओ एवं कॉफी हाउस का अधर में लटके कार्य को बोरो प्रशासक पूर्ण शशि राय ने पूरा करने का निर्णय लिया

रानीगंज। पंजाबी मोड़ पर निर्मित बस पराव एवं कॉफी हाउस का निरीक्षण आसनसोल नगर निगम के अधिकारी एवं रानीगंज बोरो प्रशासक पूर्ण शशि राय ने सर्वेक्षण किया। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों आसनसोल नगर निगम की ओर से योजना के तहत तत्कालीन मेयर जितेंद्र तिवारी ने रानीगंज के लोगों की मांग को देखते हुए पंजाबी मोड़ में इस पर प्याओ का एवं कॉफी हाउस का योजना का शुभारंभ करवाया था, लेकिन मध्य में ही यह काम स्थगित हो गया था, फलस्वरूप यह योजना अधर में लटक गया था, लेकिन स्थिति बदलते ही अब वर्तमान पूर्व प्रशासक ने रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी के संयुक्त अभियान के तहत इसे खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोरो प्रशासक पूर्ण शशि राय ने कहा कि बहुत ही जल्द इसका उद्घाटन की जाएगी और यहाँ के लोगों को इसका लाभ मिलेगा क्योंकि यह एक ऐसा केंद्र बिंदु है यहाँ से एक तरफ शिवपुरी पांडेश्वर पोखरा तो दूसरी तरफ बांकुड़ा रानीगंज आसनसोल और दुर्गापुर का केंद्र बिंदु है इसमें यात्रियों के लिए समस्त व्यवस्था होगी।

Last updated: जुलाई 6th, 2021 by Raniganj correspondent