Site icon Monday Morning News Network

जल्द होगी सुदूर इलाको में जलापूर्ति – विधान

बोरवेल का उद्घाटन करते बाराबनी विधायक

सलानपुर -उत्तर रामपुर के जीतपुर पंचायत अंतर्गत कुशुम कनाली घिया डोभा आदिवासी पाड़ा में रविवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने 4 लाख 90 हजार की लागत से बनी 150 एमएम डीप बोरवेल का उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि इस बोरवेल से सैकड़ों आदिवासी परिवार लाभाविंत होंगे, यहाँ के लोग दूर- दराज इलाकों से पीने का पानी लाने की समस्या से जूझ रहे थे, बोरवेल में सबमर्सिबल पम्प के माध्यम टैंक में जल एकत्रित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाली भीषण गर्मी के मद्देनज़र ग्रामीणों को पेय जल उपलब्ध कराई गयी है, साथ ही सलानपुर के तिन वृहद् जल प्रकल्प से पूरे सलानपुर की प्यास मिटाने की कार्य प्रगति पर है, आशा करता हूँ, अन्य स्थानों तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही डीप बोरवेल के माध्यम से जलापूर्ति किया जायेगा. मौके पर सलानपुर पंचायत समिति सभापति श्यामल मजुमदार, सलानपुर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष मो.अरमान, तृणमूल युवा नेता भोला सिंह, तृणमूल महिला सभा नेत्री जमुना समादार , पंचायत प्रधान अपर्णा राय, उप प्रधान तापस चौधरी, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Last updated: मार्च 18th, 2018 by kajal Mitra