लोयाबाद पंजाबी मोड़ के पास तेज रफ़्तार हाइवा ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी वाहन एवं सीआईएसएफ वाहन को रौंद दिया घटना रात डेढ़ बजे की है।,घटना में पुलिस के एक एएसआई सहित तीन जवान घायल हुए है। ईएसआई केपी यादव को सर व साइड में अंदरूनी चोट है। सभी का उपचार लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में कर धनबाद सदर भेज दिया गया। पेट्रोलिंग वाहन के परखच्चे उड़ गये। जबकि सीआईएसएफ वाहन को भी नुकसान हुआ है।
मामले में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर थाना में शिकायत दिया है
मामले में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर थाना में शिकायत दिया है। मामला दूसरे दिन शाम तक पुलिस को समझ में नहीं आ रही है।घटना क्षेत्र में सनसनीखेज बना हुआ है। अब तक हाइवा मालिक का पता नहीं है। घटना के बाद हाइवा में सवार चारों लोग हाइवा छोड़ कर फरार हो गया। जबकि गला दबाने वाले बातों सच मानते हैं तो पीड़ितों को सामने नहीं आना सन्देह पैदा कर रहा है।पुलिस मामले में हाइवा सहित एक बारह चक्का ट्रक भी जब्त किया है। हाइवा में जमशेदपुर एवं ट्रक में बिहार का नंबर अंकित है। घटना में शामिल हाइवा बासदेवपुर से कोयले की ट्रसॉर्टिंग में पासिंग किया हुआ है।
ये है घटना
रात एक बजे के करीब एक ट्रक एवं हाइवा के इस्टाफ़स आपस में झगड़ा कर रहा था। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी डाँट कर हटा दिया।फिर थोड़ी देर में सभी हाइवा में सवार होकर निकलां, पुलिस को लगा के एक व्यक्ति का गला दबा रहा है। पुलिस जब रोकने की कोशिश की तो वह नहीं रुका। हाइवा लेकर लोयाबाद के तरफ निकलां। थाना को सूचना दिया गया तो थाना के पास बेरिकेड्स लगाया गया। बेरिकेड्स तोड़कर आगे निकल भगा सेंदरा के पास सीआईएसएफ इंस्पेक्टर आदर्श कुमार सिंह को भी जब हाइवा का रफ्तार पर शक हुआ तो उसने भी रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं रुका। दोबारा गाड़ी घुमा कर सीआईएसएफ वाहन को भी घसीटे हुए 30 मीटर तक ले गया। उसके पीछा करते पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी जब सेंदरा पहुँची तो बौड़ाई हाइवा पेट्रोलिंग वाहन में जोरदार टक्कर मारा इससे तीन पुलिस वाले को चोट आई है। पुलिस के मुताबिक हाइवा चार पाँच लोग सवार थे। पुलिस को शक है कि वे लोग अपराधी थे और हाईवा चोरी कर ले जा रहा था।
हाइवा संदिग्ध बताया जा रहा: सूत्र
सूत्रों के माने तो हाइवा अवैध कोयला गिरा कर आया था,पुलिस जब उसको रोकना चाहा तो, उसे लगा कि हमसे पूछताछ होगी, इसलिए चालक भागने के चक्कर में इस तरह की घटना को अंजाम दिया।
एएसआई केपी यादव के फर्द बयान पर मामला दर्ज
हाइवा मामले में लोयाबाद पुलिस ने हाइवा मालिक व चालक सहित अन्य लोगों के खिलाफ कांड अंकित कर लिया है। घायल एएसआई केपी यादव के फर्द बयान पर दर्ज किया गया है।
हाइवा का कागजात फ़ैल
ऑनलाइन एम परिवहन में जाँच से पता चला कि हाइवा की पूरी कागजात फेल बताया जा रहा है। फिटनेस इन्सुरेंस ,टेक्स ,प्रदूषण फेल है।सवाल उठता है कि जब कागजात फेल है तो तो बीसीसीएल में ट्रांसपोर्टिंग के लिए हाइवा की पासिंग कैसे हो गया। ये जाँच का विषय है। जाँच में कई के गर्दन फंस सकता है। पासिंग कराने में ट्रांसपोर्टर बीसीसीएल के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। सूत्रों की माने तो हाइवा भी दो नंबर है। बताया जा रहा है कि हाइवा के पेपर से हाइवा में जो इंजन नंबर व चेचिश नंबर का है उस नंबर पेपर का मिलान होना चाहिए, इस बात की भी चर्चा हो रही है।