Site icon Monday Morning News Network

11.40 करोड़ की लागत से सालानपुर ब्लॉक के 114 बूथों का होगा कायाकल्प: जिला शाशक और मेयर ने किया शुभारंभ

​सालानपुर। पश्चिम बंगाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान’ (हमारा मुहल्ला, हमारा समाधान) के तहत, सालानपुर ब्लॉक के 114 बूथों का कायाकल्प करने के लिए 11 करोड़ 40 लाख रुपये के विकास कार्यों का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ हो गया है।
​मंगलवार सुबह, जिला शाशक एस पोन्नाम्बलम और आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत रूपनागर में 2 लाख 15 हजार की लागत से बनने वाले एक बड़े ड्रेनेज (जल निकासी) कार्य का शिलान्यास कर इस महात्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की।

प्रत्येक बूथ को मिलेंगे 10 लाख रुपये
​इस परियोजना के तहत, सालानपुर ब्लॉक के सभी 114 बूथों पर विकास कार्य किए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक बूथ को 10 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है, जिससे कुल लागत 11.40 करोड़ रुपये है।

​परियोजना की स्थिति:
​कुल आवंटन: ₹11.40 करोड़ (114 बूथों के लिए)
​प्राप्त धनराशि: ₹8 करोड़ 70 लाख
​निकाले गए टेंडर: 650
​कार्य शुरू करने का आदेश: 340 कार्यों को
​शुरू हुए कार्य: 100 कार्य

“लोगों के घर तक सेवा पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य”
​इस अवसर पर, जिला शाशक एस पोन्नाम्बलम ने परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा, “लोगों के घर तक सेवा पहुंचाना ही उद्देश्य है।”

प्रखंड बीडीओ देबंजन बिस्वास ने बताया कि परियोजना के लिए 8 करोड़ 70 लाख रुपये की धनराशि पहले ही प्राप्त हो चुकी है। कुल 650 टेंडर निकाले गए हैं, जिनमें से लगभग 340 कार्यों को शुरू करने का आदेश मिल चुका है और 100 कार्य धरातल पर शुरू भी हो गए हैं।

इस दौरान जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, और समाजसेवी भोला सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Last updated: नवम्बर 11th, 2025 by Guljar Khan