Site icon Monday Morning News Network

रूपनारायणपुर में किताब प्रेमियों के लिए लगा पुस्तक मेला

सालानपुर। रूपनारायणपुर स्थित पश्चिम रंगमटिया यूथ क्लब के तत्वाधान में यूथ क्लब मैदान में आयोजित 19वें सुभाष ग्रामीण पुस्तक मेला का उदघाटन शनिवार को आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एंव पर्यावरणविद् सह लेखिका जया मित्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एंव रिबन काटकर किया गया।

इस दौरान क्लब का ध्वजारोहण कर मेला का सुभारम्भ किया गया जहाँ विधायक बिधान उपाध्याय ने किताब मेला में सभी स्टॉल का दौरा किया।

उन्होंने ने ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तक मेले को इतने सुंदर तरीके से आयोजित करने के लिए यूथ क्लब का आभार प्रकट किया। उन्होंने ने क्षेत्र के लोगो से अपील की सभी लोग बच्चों के साथ पुस्तक मेले में आएं एंव किताबें खरीदें। खासकर युवाओं को मोबाइल फोन से दूर एंव किताबों में ध्यान देने की आवश्यकता है।

आज युवा के पास किताबें पढ़ने का समय नहीं है इसलिए मैं युवाओं से अनुरोध करूंगा कि वे जरुर किताब पढ़े। असली शिक्षा किताबों में ही है, व्हाट्सएप, फ़ेसबुक की पढ़ाई समाज की नई पीढ़ी को बर्बाद कर रही है।

Last updated: अप्रैल 9th, 2023 by Guljar Khan