Site icon Monday Morning News Network

बोनस बढ़ाने की मांग को लेकर एकजुट हुए मजदूर

बोनस बढ़ाने की मांग करते हुये श्रमिक

बोनस बढ़ाने की मांग करते हुये श्रमिक

चित्तरंजन। सालानपुर थाना क्षेत्र के जेमारी आमझरिया श्मशान घाट संलग्न जोयसिटी मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों ने बोनस बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को एकजुट हो गये और प्रबंधन से मांग करने लगे कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानेगें तब तक कार्य ठप्प रखेंगे।

मजदूरी का 8 प्रतिशत मांग रहे हैं बोनस के रूप में

लोगों ने कहा कि हमलोग अपने मासिक मजूदरी का मात्र 8 प्रतिशत ही बोनस मांग रहे हैं ।
लेकिन यह मांग नहीं मानी जा रही है।
हमलोग इस कारखाने में जी जान से काम करते हैं।
खून पसीना बहाकर मालिक को मुनाफा देते हैं लेकिन हमारी मांगों को प्रबंधक सीधे तौर पर नहीं मानते ।
जब तक बोनस की मांग पूरा नहीं होगा तब तक कार्य नहीं होगा।
मौके पर वामापद दास, कृतिवास बाउरी, रवि बाउरी, विनोद मंडल, मिशन बाउरी, संतोष बाउरी सहित कई श्रमिक उपस्थित थे।

मामला सलटाने की कोशिश कर रहा है प्रबंधन

वहीं इस सबंध में कारखाना की ओर से जेपी सिंह ने बताया कि यहां लगभग 60 मजूदर हैं।
30 प्रतिशत की राशि पहले ही मालिक ने मजदूरी बढ़ा दी है। जो मई महीने से लागू है।
मालिक कोलकाता में रहते हैं। कभी कभार ही यहां आते हैं।
दोनों ओर से समझौता का हाथ बढ़ेगा तो मामला सलट जाएगा।
समाचार लिखे जाने तक कारखाना परिसर में मुद्दा छाया था।

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by Om Sharma