बोनस बढ़ाने की मांग को लेकर एकजुट हुए मजदूर

बोनस बढ़ाने की मांग करते हुये श्रमिक

चित्तरंजन। सालानपुर थाना क्षेत्र के जेमारी आमझरिया श्मशान घाट संलग्न जोयसिटी मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों ने बोनस बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को एकजुट हो गये और प्रबंधन से मांग करने लगे कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानेगें तब तक कार्य ठप्प रखेंगे।

मजदूरी का 8 प्रतिशत मांग रहे हैं बोनस के रूप में

लोगों ने कहा कि हमलोग अपने मासिक मजूदरी का मात्र 8 प्रतिशत ही बोनस मांग रहे हैं ।
लेकिन यह मांग नहीं मानी जा रही है।
हमलोग इस कारखाने में जी जान से काम करते हैं।
खून पसीना बहाकर मालिक को मुनाफा देते हैं लेकिन हमारी मांगों को प्रबंधक सीधे तौर पर नहीं मानते ।
जब तक बोनस की मांग पूरा नहीं होगा तब तक कार्य नहीं होगा।
मौके पर वामापद दास, कृतिवास बाउरी, रवि बाउरी, विनोद मंडल, मिशन बाउरी, संतोष बाउरी सहित कई श्रमिक उपस्थित थे।

मामला सलटाने की कोशिश कर रहा है प्रबंधन

वहीं इस सबंध में कारखाना की ओर से जेपी सिंह ने बताया कि यहां लगभग 60 मजूदर हैं।
30 प्रतिशत की राशि पहले ही मालिक ने मजदूरी बढ़ा दी है। जो मई महीने से लागू है।
मालिक कोलकाता में रहते हैं। कभी कभार ही यहां आते हैं।
दोनों ओर से समझौता का हाथ बढ़ेगा तो मामला सलट जाएगा।
समाचार लिखे जाने तक कारखाना परिसर में मुद्दा छाया था।

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by Om Sharma

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।