Site icon Monday Morning News Network

बोनस को लेकर बैठक के लिए कोल इंडिया ने कीया पत्र जारी

फ़ाइल फोटो

पांडेश्वर -आखिरकर कोयला कर्मियों के इंतजार की घड़ी समाप्त हो गयी और कोल इंडिया प्रबंधन ने पूजा बोनस को लेकर आम सहमति बनाने के लिये केंद्रीय मजदूर संगठनों को बैठक करने के लिये पत्र जारी कर दिया है. कोलइंडिया प्रबंधन ने 27 सितंबर को दिल्ली में पूजा बोनस के मुद्दे पर सहमति बनाने केउद्देश्य से मजदूर संगठनों को पत्र जारी करने के साथ पहली बैठक में ही बोनस की राशि तय करने के लिये दबाव भी बनायेगा.

जबकिं केंद्रीय मजदूर संगठनएचएमएस के महामंत्री एसके पांडेय का कहना है कि बैठक में भाग लेने वाले सभी केंद्रीय मजदूर संगठनों को एकजुटता के साथ कोयला कर्मियों को वर्ष मेंमिलने वाला प्रोफार्मेन्स लिकेड रिवार्ड स्किम (पी.एल.आर.एस.) ज्यादा से ज्यादा दिलाने के लिये अपनी आपसी मतभेद भुलाकर कोल इंडिया प्रबंधन कोझुकने पर मजबूर कराना होगा, तभी कोयला कर्मियों को एक अच्छी राशि मिलेगी. वैसे एचएमएस ने 75 हजार की राशि भुगतान करने के अपनी मांग परअड़ी है. मालूम हो कि पिछले वर्ष कोयला कर्मियों को 57 हजार की राशि भुगतान हुई थी.

Last updated: सितम्बर 20th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent