Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में शॉपिंग मॉल उड़ाने की धमकी , पूरे शहर में हलचल मच गई

दुर्गापुर बिग बाजार एवं जंक्शन मॉल को बम से उड़ाने की खबर पर हलचल

दुर्गापुर दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित जंक्शन मॉल एवं बिग बाजार को बम से उड़ाने का मैसेज एक अज्ञात मोबाइल नंबर से स्टील टाउनशिप निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर आया। मैसेज पाने वाले व्यक्ति ने इसकी जानकारी फौरन सीआई चंद्रनाथ चक्रवर्ती को दी। इसके बाद दुर्गापुर के डीसी अभिषेक मोदी एवं एसीपी के उमेश गणपत के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुँची पुलिस ने जंक्शन मॉल एवं बिग बाजार के अंदर व बाहर तलाशी अभियान चलाया इस दौरान मौके पर सीआईडी की टीम बम स्क्वॉड एवं खोजी कुत्ते के साथ पहुँची एवं चप्पे- चप्पे की तलाशी ली ।

पूरे शहर में हलचल मच गई

खोजी कुत्ते एवं मेटल डिटेक्टर की मदद से तलाशी लेते बम निरोधी दस्ते

शुक्रवार को शहर स्थित जंक्शन मॉल एवं बिग बाजार को बम से उड़ाने की खबर पर पूरे शहर में हलचल मच गई इसके बाद जंक्शन मॉल एवं बिग बाजार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं इसके अलावा बिग बाजार एवं जंक्शन मॉल में तैनात निजी सुरक्षा गार्डों को भी कुछ दिशानिर्देश दिया गया है । इस दौरान जंक्शन मॉल एवं बिग बाजार में मौजूद ग्राहकों को कुछ देर के लिए बाहर निकाल दिया गया बम स्क्वायड की टीम ने दोनों मॉल के अंदर व बाहर रखें सभी सामानों की बारी बारी से जाँच की एवं आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ हुई किया गया ।

पुलिस आरोपी की तलाश में

इस संदर्भ में डीसी अभिषेक मोदी ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्टील टाउनशिप निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से बिग बाजार एवं जंक्शन मॉल को बम से उड़ाने का मैसेज भेजा गया था। मैसेज पाने वाले व्यक्ति ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस प्रशासन की टीम ने घंटों जाँच अभियान चलाया जिसमें सीआईडी की टीम बम स्क्वॉड एवं खोजी कुत्ते का सहारा भी लिया गया । उन्होंने कहा कि मैसेज भेजने वाले व्यक्ति की पहचान जल्द कर ली जाएगी एवं जिस मोबाइल नंबर से मैसेज भेजा गया था उसको भी जल्द ट्रेस कर लिया जाएगा ।

काजोड़ा अंडाल से गिरफ्तार किया गया है युवक

हालांकि पुलिस द्वारा कोई घोषणा नहीं की गयी है परंतु विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेसेज भेजने वाला युवक अंडाल थाना क्षेत्र के काजोड़ा ग्राम से गिरफ्तार किया गया है।

Last updated: फ़रवरी 9th, 2018 by Durgapur Correspondent