Site icon Monday Morning News Network

बॉलीवुड फ़िल्म एक्टर जावेद पठान पहुँचे झरिया मंडे मॉर्निंग कार्यालय

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क झरिया  कार्यालय में बॉलीवुड फ़िल्म एक्टर जावेद पठान से एक औपचारिक मुलाक़ात हुई। उनकी आनी वाली फिल्मों व उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों कि जानकारी दी। उन्होंने अपनी संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कई बातें बताई जबकि आज वे बहुत बड़े स्टार हैं, किन्तु उनके चेहरे पर उनका स्टारडम जैसी कोई बात नहीं थी, बिल्कुल रील से हटकर एक रियल लाइफ को सपोर्ट करते हुए उन्होंने कई बातें साझा किया।

गौरतलब है कि जावेद पठान झरिया के निवासी हैं और बॉलीवुड में अपना भविष्य तलाशने के लिए मुंबई गए। काफी संघर्ष भरे जीवन बिताते हुए टेलीविजन में काम किया और वहीं से उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे भी खुले। अपने संघर्ष के दिनों में जावेद पठान को होटल में वेटर का भी काम करना पड़ा। इसी वर्ष उनकी पहली फ़िल्म वागवत रिलीज होने वाली है।

इस मौके पर मंडे मॉर्निंग झरिया ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार ने अपनी पुस्तक आवर स्प्रिट बी प्रोफेशनल फॉर लाइफ उनको भेंट स्वरुप दिए । एक्टर जावेद पठान ने अरुण कुमार की लिखी पुस्तक को लेकर बधाई भी दिए।

इस मौके पर हमारे मंडे मॉर्निंग के झरिया संवाददाता शशि सिंह व बोर्रागढ़ संवाददाता श्रीकांत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क  उनके बेहतर भविष्य की कामना करता हैं ।

Last updated: अगस्त 8th, 2021 by Arun Kumar