Site icon Monday Morning News Network

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली धनबाद पहुंचे कहा कि कोयलाँणचल धनबाद में फ़िल्म बनाने की सोच रहे हैँ

कोयलांचल धनबाद आए बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली ने कहा,धनबाद में प्लान कर रहे हैँ फ़िल्म सूटिंग की,,,,

फ़िल्म जगत के सिने अभिनेता व
बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली धनबाद आए और बीसीसीएल के मुनिडीह खदान के अंदर जाकर कर माइंस को बारीकी से देखा. उसके बाद वे एक निजी स्कूल पहुंचे और वहां बेहतर रिजल्ट लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया. एक्टर ने धनबाद समेत पूरे झारखंड की तारीफ की और यहां जल्द ही फिल्म बनाने की बात भी कही अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों दिलो पर राज करने वाले आदित्य पंचोली कोयला राजधानी धनबाद आए हुए हैँ जहां बीसीसीएल के अंडर ग्राउंड खदान में जाकर उन्होंने कोलयरी में हो रहे कार्यों की बारीकियां देखी. उन्होंने धनबाद में फिल्म बनाने की बात भी कही हैँ अभिनेता आदित्य पंचोली जनता मजदूर संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम के साथ बीसीसीएल पश्चिमी झरिया क्षेत्र के मुनीडीह कोलयरी पहुंचे. जीएम के साथ सुरक्षा ड्रेस में आदित्य ने कोलयरी के अंडर ग्राउंड माइंस को देखा. जीएम ने उन्हें खदान की बारीकियों की जानकारी दिए जैसे ही बॉलीवुड अभिनेता के मुनिडीह कोलयरी पहुंचने की जानकारी आम लोगों को हुई देखने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई बॉलीवुड अभिनेता की एक झलक पाने की कोशिश करते रहे,अभिनेता ने बेहतर रिजल्ट लाने वाले बच्चों को किया सम्मानित, कोलियरी देखने के बाद अभिनेता आदित्य पंचोली एक निजी स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया. उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उनसे कहा कि खूब मेहनत करे और मां-बाप व परिवार का नाम रोशन करें.

धनबाद में फिल्म बनाने का प्लान कर रहे एक्टर, अभिनेता आदित्य पंचोली ने कोयलांचल धनबाद की पृष्ठभूमि पर फिल्म बनाने की मंशा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि धनबाद के लोग काफी अच्छे हैं. धनबाद बहुत अच्छा लगा. यहां का खाना अच्छा लगा. उन्होंने पूरे झारखंड की तारीफ की और कहा कि आने वाले दिनों में धनबाद में फिल्म बनाने की योजना भी है, जिसमें धनबाद की छवि दिखाई जाएगी. वहीं सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर हर हर महादेव और आई लव झारखंड कह कर वे रांची एयरपोर्ट के लिए निकल पड़े.

Last updated: जुलाई 25th, 2022 by Arun Kumar