Site icon Monday Morning News Network

अंगारपथरा से बोलेरो पिकअप वाहन की चोरी, कतरास के अंगारपत्थररा ओपी थाना क्षेत्र से बेलोरो पिकअप वेन की हुई चोरी

धनबाद/ कतरास। बोलेरो पिकअप गाड़ी बीती रात पेट्रोल पंप अंगार पथरा पेट्रोल पंप के बगल से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली घटना करीब रात 12:30 बजे की बताई जाती है, गाड़ी संख्या JH10 BF-6137 गाड़ी का मालिक का नाम विश्वनाथ विश्वकर्मा अंगार पथरा पेट्रोल पंप के पास रहने वाला है। दिनांक 14. 11.2021 को चालक रामलखन यादव गाड़ी घर के पास खड़ा करके सोने चला गया था।

उक्त वाहन सफेद रंग का है कतरास से गोविंदपुर सब्जी पहुँचाने गया था, गोविंदपुर से वापस आने के बाद गाड़ी अंगार पथरा पेट्रोल पंप 12 नंबर फाटक जाने के रास्ते में गाड़ी प्रतिदिन की भाँति खड़ा करके रात लगभग 10:00 बजे ड्राइवर सोने के लिए रूम में चला गया। दिनांक 15 को जब सुबह में 5:00 बजे गाड़ी के पास गया तो गाड़ी गायब मिला जिसकी लिखित सूचना अंगारपथरा पुलिस को दे दी गई है। भुक्तभोगी ने नया मोड़ के पास लगे सीसीटीवी का फुटेज भी थाना प्रभारी को दिखाया है कि उक्त गाड़ी रात 12:30 बजे के आसपास गाड़ी वहाँ से पार की है लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई ठोस कार्यवाही अभी तक प्रशासन के तरफ से नहीं कि गई हैं। भुक्तभोगी ड्राइवर काफी परेशान हैं वहीँ पुलिस प्रशासन मामले की सूचना पाकर अपने अनुशंधान में जुट गई हैं समाचार लिखें जाने तक गाड़ी की पता नहीं चल पाई थी।

Last updated: नवम्बर 16th, 2021 by Arun Kumar