बोकारो के करमटिया गाँव के युवक की गला रेतकर हत्या की गई मौके पर पुलिस टीम मौजूद,
बोकारो के करमटिया गाँव के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई ,पहाड़ी के नीचे पाया गया शव, स्वान दस्ते के सहयोग से हत्यारे को चिन्हित करने में जुटी पुलिस टीम,वहीँ शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर गोमिया थाना में की जा रही पूछताछ, मामले को लेकर पुलिस कुछ भी नहीं बता रही हैँ
बोकारो — स्वांग उत्तरी पंचायत के करमटिया गाँव निवासी मुकेश कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार को सुबह गांव से पांच सौ मीटर की दूरी पर पहाड़ी के नीचे पाया गया हैँ वहीँ सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और स्वान दस्ते के सहयोग से हत्यारे को चिन्हित करने में जुट गई। जबकि शक के आधार पर स्थानीय तीन लोगों को हिरासत में लेकर गोमिया थाना में पूछताछ की जा रही हैँ । मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि बुधवार की सुबह कुछ महिलाएं शौच के लिए पहाड़ी की ओर गई थीं, तो देखा कि रास्ते में युवक का शव पड़ा हुआ था। महिलाओं ने तुरंत इसकी जानकारी गांव वालों को दी। गांव वालों ने गोमिया पुलिस को सूचना दी। तब गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए। वहीँ शव की गर्दन पर तेज धारदार हथियार से रेते जाने का निशान था, लेकिन जमीन पर खून नहीं था। इस कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या किसी अन्य जगह में करके शव को गांव के निकट पहाड़ी के पीछे फेंक दिया गया होगा परिवार वालों के अनुसार मृतक मंगलवार की शाम को अपने घर से बाहर निकला था, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटा। गांव वालों ने बताया कि शाम के करीब सात बजे तक उसे देखा गया था। उसके बाद की जानकारी नहीं है। वह दिवंगत महेंद्र रविदास का पुत्र था। उसके दो और भाई हैं, एक बड़ा और दूसरा उससे छोटा है। बड़ा भाई सी सी एल कर्मचारी है। जबकि छोटा भाई मुंबई में काम करता है।सूचना मिलते ही गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो भी करमटिया ग्राम पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को कहा कि हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किया और मृतक के विलाप करते स्वजनों को ढांढ़स बंधाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया, पुरे मामले को लेकर पुलिस आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ