Site icon Monday Morning News Network

कथारा से चोरी हुए हाइवा गाड़ी को बोकारो थर्मल पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर रामगढ़ से पकड़ा, आरोपी चालक को भी किया गिरफ्तार

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा से गुरुवार को एक डम्पर गाड़ी संख्या जेएच09एडी 4772 चालक सहित गायब हो गयी थी। गाड़ी के गायब होने की सूचना ओनर को हुई इसके बाद वह अपने स्तर से काफी खोजबीन करने लगा लेकिन उसे कुछ भी पता नहीं चल सका। अंततः शमीम अंसारी ने इसकी लिखित सूचना बोकारो थर्मल थाना को दी। आवेदन को गंभीरता से लेते हुए बोकारो थर्मल के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त लापता हुए गाड़ी की खोजबीन शुरू की गई। जिसके बाद महज 24 घंटों के अंदर लोकेशन ट्रेस एवं अन्य पुलिसिया तंत्रों की मदद से डंपर गाड़ी को चालक सहित कब्जे में ले लिया गया।

इस संदर्भ में इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कथारा से चालक द्वारा डंपर को ले जाया गया था और चालक द्वारा उक्त गाड़ी को जुग्गत भी लगाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन उससे पहले हमारी पुलिस टीम में गाड़ी सहित चालक को अपने कब्जे में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार हाइवा गाड़ी के मालिक सोमेन चटर्जी पुरुलिया के रघुनाथ पुर का रहने वाला है और इसका देख-रेख पश्चिम बर्द्धमान कर मो० शमीम कर रहे थे। बोकारो थर्मल पुलिस के 24 घंटे के अंदर उक्त घटना मामले को सुलझा देना अच्छी उपलब्धि कही जा सकती है।

Last updated: नवम्बर 27th, 2021 by Arun Kumar