बोकारो, सहारा इंडिया के अभिकर्ता एवं जमाकर्ताओं के द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन,
बोकारो के सेक्टर चार स्थित सहारा इंडिया के रीजनल कार्यालय के नीचे अभिकर्ताओं और गाढ़ी कमाई निवेश करने वाले जमाकर्ताओं ने बेमियादी धरना शुरु कर दिया. धरना में शामिल सहारा इंडिया के एजेंटो व निवेशकों ने सहारा इंडिया व केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की.लोगों का कहना था कि बुढ़ापे के सहारे और बच्चों के भविष्य के लिए सहारा इंडिया में निवेश किया था. लेकिन आज स्थिति यह है कि हम भूख से मर रहे हैं. कार्यालय आते हैं तो सेबी केस का हवाला देकर इंतजार करने की बात कही जाती. इस पर ना सहारा कुछ कर रहा है और ना ही भारत सरकार इस पर कोई संज्ञान ले रही है. सहारा इंडिया और सेबी का मामला सहारा क्रेडिट पर नहीं चल रहा है. बावजूद इसे उलझा कर निवेशकों का पैसा रोक कर रखा गया. मैच्योरिटी के महीनों और साल होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. उपस्थित लोगों ने कहा कि अगर अनिश्चितकालीन धरना पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो यहां अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर देंगे वहीँ काफ़ी संख्या में सहारा एजेंटो एवं जमकर्ताओ के द्वारा यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया,