Site icon Monday Morning News Network

बोकारो – राजस्व कर्मचारी ने रिश्वत मांगी तो भुक्तभोगी परिवार धरने पर जा बैठा

बोकारो — राजस्व हलका कर्मचारी ने रिश्वत मांगी तो भुक्तभोगी बेटी और अपने नाती के साथ धरना पर जा बैठा

बोकारो – यह ताज़ा मामला बोकारो के कसमार अंचल कार्यालय का हैँ,राजस्व उप निरीक्षक सुभाष चंद्र कुमार के द्वारा एक गरीब से घूस मांगना महंगा पड़ गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंहपुर पंचायत के गोरियाकुदर निवासी महेश महतो गुरुवार को कसमार प्रखंड के सिंहपुर में आयोजित प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में अपनी बेटी व नाती के साथ जब अचानक धरना पर बैठ गए, तो वहां मौजूद गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो व अधिकारियों की नजर पीड़ित परिवार पर पड़ी. धरना पर बैठे सभी सदस्य हाथों में ‘हमें न्याय चाहिए’, ‘घूसखोर राजस्व कर्मचारी को बर्खास्त करो’ लिखी तख्तियां लिए हुए थे. जानकारी मिलते ही विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिला नोडल पदाधिकारी मनीषा वत्स व अन्य अधिकारी परिजनों के पास पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली.वहीँ पीड़ित महेश महतो ने बतलाया कि उनका कोई पुत्र नहीं है. वह अपनी इकलौती पुत्री रीता कुमारी, जिसकी शादी कुछ वर्ष पूर्व बंगाल के बोकोद के निकट हो चुकी है,और वे अपने हिस्से की कुछ जमीन अपनी पुत्री के लिए रजिस्ट्री कराना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर अनुमति पत्र मांगा था. राजस्व कर्मचारी सुभाष कुमार महतो ने इसके लिए 14 हजार रुपए की मांग की. उन्होंने उसे दो हजार रुपए दे भी दिए. बाकी 12 हजार रुपए नहीं देने की वहज से उन्हें अभी तक अनुमति पत्र नहीं मिला है.वह पिछले एक साल से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. जब भी कार्यालय में जाते हैं, तो राजस्व कर्मचारी सीधे पैसों की मांग करते हैं. यह सुन विधायक डॉ लंबोदर ने राजस्व उपनिरीक्षक सुभाषचंद्र को बुलाया और जमकर फटकार लगाई.और कहा कि घूस में लिए गए पैसे तुरंत वापस करें और महेश महतो को एक सप्ताह के अंदर अनुमति पत्र निर्गत करें वहीँ विधायक ने मौके पर मौजूद नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आरोपी राजस्व उपनिरीक्षक को एक सप्ताह के अंदर यहां से हटाएं. आरोपी राजस्व कर्मचारी ने विधायक व अधिकारियों से हाथ जोड़कर माफी मांगी जबकि नोडल पदाधिकारी मनीषा वत्स ने भी राजस्व कर्मचारी को जमकर फटकार लगाई और पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वासन दिया तत्पश्चात मामला शांत हुआ

Last updated: दिसम्बर 2nd, 2023 by Arun Kumar