Site icon Monday Morning News Network

बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता , एसबीआई लॉकर से लूटे गए गहने जब्त

जब्त सामानों के साथ पुलिस अधिकारी

बोकारो एसपी कार्तिर्क एस के नेतृत्व में बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बोकारो। बी एस सिटी थाना क्षेत्र के एसबीआई के 71 लॉकर काटने में हुई भीषण चोरी के मामले में बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले के आरोपित हसन चिकना के साला समेत एक स्वर्ण व्‍यवसायी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के निर्मित आभूषणों को बरामद किया गया है।

बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों से हुई गिरफ्तारी

एसपी कार्तिक एस ने बताया कि गिरफ्तारी बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों से हुई हैं। पकड़े गए आपरधियो में चिकना का साला शरीफ खान व मालदा के स्वर्ण व्‍यवसायी मिथुन स्वर्णकार शामिल है। शंभू यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी वीरेन्द्र यादव को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। इस आशय की जानकारी बालीडीहपुलिस इंस्पेक्टर कमल किशोर ने प्रेस वार्ता में दी। घटना के साजिश कर्ता जय भगवान यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी को-ऑपरेटिव के आवास संख्या 621 से चोरों ने बीती रात लगभग 2 लाख की सामान चोरी कर ली। पीड़ित कांट्रैक्टर शशांक शेखर राय मकान में ताला लगाकर ड्यूटी पर चले गए थे। जब वे आवास लौटे तो देखे कि दरवाजे टूटी हुई है और सारा समान बिखरा पड़ा थे।

Last updated: अप्रैल 12th, 2018 by Ravi kumar Verma