Site icon Monday Morning News Network

बोकारो में सड़ गया 20 टन सरकारी अनाज अफसर अनभिज्ञ

बोकारो में सड़ गया 20 टन सरकारी चावल। आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ट्रांसपोर्टर एफसीआई गोदाम के संचालक के बीच तालमेल नहीं होने से सड़ गया चावल,बोकारो में लापरवाही के कारण एफसीआई गोदाम जरीडीह में खड़ी ट्रक में लदा चावल बारिश में भीगने से सड़ गया। भीगे हुए चावल में बदबू देने लगा है। आपूर्ति विभाग के उदासीनता के कारण जहां पांच दिन बाद अनाज का ट्रक खाली करने के उद्देश्य से त्रिपाल को हटाया गया। चावल भिंगने के कारण बदबू से आसपास का क्षेत्र महकने लगा। जिसके बाद एफसीआई गोदाम के संचालक चावल को देखने के बाद इसे खाली करने को मना कर दिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह बीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि जब तक गोदाम के द्वारा रिसीव नहीं कर लिया जाता है कितनी भी दिन गाड़ी खडी क्यों ना रहे, हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है। उक्त चावल को ट्रक सहित लौटा दिया जाएगा। इधर ट्रक चालक प्रखंड के बारू निवासी नजरुल अंसारी ने बताया कि उक्त ट्रक 400 बोरियां लगभग 20 टन चावल लोड है। खाली कराने को लेकर पिछले पांच दिनो से ट्रक खड़ी थी। तिरपाल के बाद भी चावल बारिश की पानी से भिंग गया है। जिस कारण बदबू आने लगा है।
वही मौके पर अधिकारी कैमरे में कुछ भी कहने से बचते रहे, बहरहाल मामला जो भी रहा हो किन्तु सरकारी विभाग की लचर रवैया के कारण सरकारी चावल सड़ ही गया इससे ज्यादा और दुर्भाग्य की बात किया हो सकती हैँ ऐसे मामले में सरकारी बबुओं को आत्मचिंतन करने की आवश्यकता हैँ

Last updated: अगस्त 4th, 2022 by Arun Kumar