Site icon Monday Morning News Network

बोकारो में मुर्गीयों में बर्डफ़्लू की पुष्टि होने के बाद धनबाद में मचा हड़कंप पशुपालन अधिकारी के द्वारा पोलट्री फॉर्म की जाँच हुई तेज

बोकारो में बर्डफ़्लू की पुष्टि होने के बाद धनबाद में मचा हड़कंप, पोलट्री फॉर्म की जाँच जारी

धनबाद,बोकारो में बर्ड फ्लू की वजह से मुर्गियों की मौत के बाद धनबाद में भी अलर्ट जारी किया गया है वहीँ जिला पशुपालन विभाग ने सभी प्रखंड पशु चिकित्सकों को पत्र जारी करते हुए आसपास के पॉल्ट्री फॉर्म में नजर रखने का निर्देश दिया है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी पशु चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि अगर मुर्गियों के मरने की सूचना मिलती है तो तत्काल उसका सैंपल लेकर रांची भेजें।
उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक धनबाद में कहीं से भी मुर्गियों के मरने की सूचना विभाग को नहीं मिली है। हम अपनी तरफ से पूरी नजर रखे हुए हैं। जबकि बंगाल से भी काफी संख्या में मुर्गियां धनबाद आती हैं,उसपर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया हैँ
वहीँ धनबाद में पांच सौ से अधिक पॉल्ट्री फॉर्म है सभी पॉल्ट्री फॉर्म संचालकों को भी जिला पशुपालन विभाग ने पत्र लिखकर मुर्गियों के मरने पर तत्काल विभाग को सूचित करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने भी सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।वहीँ जिला पशुपालन अधिकारी के निर्देश पर सभी प्रखंड पशुपालन अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में पोलट्री फॉर्म की जाँच तेज कर दिए हैँ जबकि भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैँ वहीँ पोल्ट्री फॉर्म में मुर्गीयों के मरने से सम्बंधित सभी मामलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैँ

Last updated: फ़रवरी 24th, 2023 by Arun Kumar