Site icon Monday Morning News Network

बोकारो के चास में चैन झपट्टामार एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बोकारो — चैन झपट्टामार एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

बोकारो के चास में चैन झपटने वाला एक युवक को गिरफ्तार करने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त की है ताज़ा मामला बोकारो के चास का है जहाँ की गले से चैन छिनतई करने वाला अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.उससे सोने का 6 ग्राम का चैन व एक बाइक घर से बरामद किया गया है, तीन थाना के पुलिस पदाधिकारी की एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पिंड्रजोरा के मोहनडीह गांव के एक आवास में छापेमारी की. जिसमें की वांछित अपराधी शहादत अंसारी पुलिस की हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार युवक के घर से सोने का चैन बरामद
गिरफ्तार युवक के घर से 6 ग्राम का सोने का चैन व एक पल्सर बाइक बरामद किया गया है वहीँ गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया जबकि उक्त युवक पर कई थानों मे पहले से कई आपराधिक मामले भी दर्ज है पुलिस सभी का पता लगा रही है

Last updated: नवम्बर 3rd, 2023 by Arun Kumar