बोकारो के चन्दनकियारी में बाइक और 407 ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,दो युवक की हुई मौके पर ही मौत,
बोकारो जिले के चंदन कियारी थाना क्षेत्र के बिरखाम पुल के पास सोमवार को बाइक और टाटा-407 ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई।इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद चंदन कियारी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को जब्त किया।इसके साथ ही दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद जिले के जोडापोखर थाना क्षेत्र के पंजावी धवाड़ा के रहने वाले आंनद बाउरी अपने दोस्त अनिल बाउरी के साथ पुरुलिया जिले के महतोड़ स्थित माँ काली मंदिर गए थे और बकरे की बलि देकर अपने घर को लौट रहे थे।इसी दौरान चंदनकियारी के बिरखाव पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर काफी जबरदस्त थी।इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि टक्कर लगने के बाद बाइक दो हिस्सों बंट गया यह दुर्घटना बंगाल बॉर्डर के पास हुई। इससे बंगाल पुलिस की मदद से ट्रक को पकड़ लिया गया।लेकिन ट्रक चालक भागने में सफल रहा।