Site icon Monday Morning News Network

एएसपी कोलियरी में चार कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों की लूट

धनबाद । जिले के झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के एएसपी कोलियरी के सीओसीपी सुदामडीह के चार बीसीसीएल के गार्ड को बंधक बनाकर जमकर मारपीट और में स्टोर और दो पेलोडर मशीन की बैटरी सहित लाखों की लूटपाट की। घटना को अंजाम दिया जाते जाते अपराधियों चारों गार्डों से मोबाइल छीन लिया और हल्ला नहीं करने की बात कही और हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी।

इस घटना के संबंध में बीसीसीएल के गार्डों का कहा कि रात्रि पाली ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और बीसीसीएल के चारों गार्डों को बंधक बनाकर हाथ पर रस्सी से बांध दिया और स्टोर के सामने खड़े दो पर लोडर से 4 बैटरी और स्टोर से कीमती सामान लेकर चलते बने।

वही अपराधियों ने करीबन डेढ़ घंटे तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। लगभग 2:45 बजे के करीब सभी बंधक बनाए हुए कर्मियों का मोबाइल लेकर चलते बने हैं।इस घटना की सूचना गार्डों ने अपने सहकर्मी गार्ड मुकेश रवानी को सूचना दिया। मुकेश रवानी सीआईएसएफ के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और बंधक गार्डों को खोला गया तो उन लोगों ने आपबीती घटना बताया। इसकी सूचना स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन को दे दिया गया है।

सूचना पर सुदामडीह पुलिस भी घटनास्थल पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। धनबाद के कोयला भवन से सीआईएसएफ का खोजी कुत्ता घटनास्थल पहुँचकर जाँच में जुट गया है, ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके।

वही गार्डों का कहना है कि यहाँ पर ना लाइट का व्यवस्था है ना पेट्रोलिंग की गस्ती होती है। जबकि यहाँ पर बीसीसीएल का वर्कशॉप गाड़ी का रखरखाव आदि का व्यवस्था है। यहाँ पर सीआईएसएफ की व्यवस्था की जानी चाहिए। लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। जिसे कारण बार-बार ऐसी घटनाओं को अपराधी अंजाम देकर चलते बनते हैं।

Last updated: नवम्बर 13th, 2021 by Arun Kumar