धनबाद। जिले के जोरापोखर थाना क्षेत्र के बंद सुशी आउटसोर्सिंग में चार दिन से लापता बागडिगी के रहने वाले 30 वर्षीय युवक बजरंगी पासवान का शव पानी में तैरता हुआ मिला। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शौच के लिए जा रहे लोगों ने बंद आउटसोर्सिंग में शव को देखा जिसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी जिसके बाद युवक के परिजन और बस्ती के लोग घटना स्थल पर पहुँचे तब मृतक की पहचान हो सकी। जिसके बाद जोरापोखर थाना को भी इसकी सूचना दी गई।
मौके पर पहुँचे फुफेरे भाई अजय पासवान ने बताया कि बजरंगी पासवान पिछले शुक्रवार से लापता था काफी खोज बिन भी किया गया लेकिन कहीं नहीं मिला सोमवार शव देखे जाने की खबर पर जब घटना स्थल पर पहुँचे तो पहचान हुआ कहा कि वे शुक्रवार से लापता था जिसकी काफी खोजबीन की गई थी इसकी थोड़ी मानसिक स्थित खराब थी लेकिन ये घटना कैसे हुई ये जाँच का विषय हैं। पुलिस को सूचना दे दी गई हैं।
सूचना पर पुलिस बंद शुसी आउटसोर्सिंग पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद SNMMCH भेज दिया हैं। और जाँच कि बात कही हैं। बता दे की शनिवार को ही तीसरा थाना क्षेत्र में पाँच दिन से लापता बीसीसीएल कर्मी का शव कुएं से बरामद किया गया था।
संवाददाता तरुण कुमार साव