Site icon Monday Morning News Network

14 वर्षीय छात्रा मंतशा अजमेरी का शव तालाब से बरामद ,चार दिनों से लापता थी आशिक अहमद की छोटी पुत्री

झरिया : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जेलगोरा सात नंबर से चार दिन से लापता आशिक अहमद की छोटी पुत्री 9 वीं की 14 वर्षीय छात्रा मंतशा अजमेरी का शव बरारी एक नंबर तालाब से बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । मामले कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर शव को देखने को क्षेत्र के लोगों कि भारी भीड़ लग गयी । अपराधकर्मियों द्वारा छात्रा कि बेरहमी से हत्या कि घटना को दिए जाने को लेकर लोगों में पुलिस के प्रति जबरदस्त आक्रोश है़ । भड़के लोगों ने मंगलवार को जोड़ापोखर थाना का घेराव कर हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किया। मालूम हो कि छात्रा की माँ प्रवीण खातून ने पुलिस को शिकायत कि थी कि 26 मार्च को शाम तीन बजे पड़ोस के रहने वाले शिक्षक राकेश के घर टीयूशन पढ़ने निकली थी उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी । लापता के दिन से उसका कोई पता नहीं चल पाया। आज सुबह में लापता छात्रा मंतशा का शव बरारी एक नंबर स्थित तालाब में पाया गया । घटनास्थल से पुलिस ने मृतक छात्रा कि किताब, कलम, मास्क, बैग, कटर और जुटी जब्त किया है़ । शव को देखने से आशंका जतायी जा रही है़ कि हत्यारों ने आक्रोश में आकर मंतशा के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके चेहरे पर तेजाब ( केमिकल) डाल कर तालाब में फेंक दिया । हत्या की खबर जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। जोड़ापोखर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । ग्रामीणों ने पुलिस पर छात्रा कि लापता होने कि सूचना देने के बाद उसकी बरामदगी करने कि कार्यवाही में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया । ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे कॉंग्रेस नेता शमशेर आलम ने जोरापोखर पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस अविलम्ब हत्यारा को गिरफ्तार करे, अन्यथा थाना के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

मालूम हो मंतशा अजमेरी 26 मार्च को शाम बजे घर से टीयूशन पढ़ने निकली थी, तब से घर वापस नहीं लौटी। छात्रा न्यू किड्स गार्डन स्कूल के 9 क्लास की छात्रा है । छात्रा मनताशा अजमेरी के पिता आशिक अहमद सऊदी अरब में काम करते हैं, उनको घटना की सूचना दे दी गई है । मृतिका दो बहनों में छोटी थी, उसकी नेहा अजमेरी, छोटा भाई असलम बेलाल और माँ का रो-रो कर बुरा हाल है ।मंतशा न्यू किड्स गार्डेन स्कूल कि नौवीं कि छात्रा थी । उसके हत्या कि सूचना पर विद्यालय परिवार मर्माहत है़ । स्कूल में शोक सभा कर आत्मा कि शांति को शिक्षकों और छात्रों ने ईश्वर से प्रार्थना किया ।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया नहीं तो बच सकती थी मंतशा की जान

परिजनों का कहना है कि 26 मार्च को मंतशा के घर नहीं पहुँचने पर जोड़ापोखर थाना पहुँचकर प्रभारी से मंतशा की खोज खबर कराने कि गुहार लगाई थी ।लेकिन पुलिस ने मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर गंभीरता से नहीं लिया । पुलिस ने सिर्फ सनहा दर्ज कर अपनी कार्यवाही कि औपचारिकता पुरी किया . फलतः आज मंतशा का शव छत विक्षत स्थिति में पाया गया । पुलिस समय रहते कार्यवाही करती तो शायद मंतशा आज जीवित होती ?

इनदिनों क्षेत्र में लगातार युवती के लापता होने कि सूचना प्राय: जोड़ापोखर थाना को मिल रही है़ लेकिन जोड़ापोखर पुलिस की मानसिकता में यह घर कर गयी की लापता युवती किसी प्रेमी के साथ चली गयी है़ को समझकर मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है़ । मंतशा के मामले में भी पुलिस ने कुछ ऐसा ही समझकर मामले को गंभीरता से नहीं लिया । परिणामस्वरूप आज छात्रा मंतशा का शव तालाव में पाया गया है़।

सिंदरी अंचल एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कहा कि प्रथम दृष्टया से प्रतीत होता है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर तालाब में फेंक दिया गया है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा तथा इस हत्या कांड में जो भी शामिल है उसे अविलंब गिरफ्तार कर न्यायालय से कड़ी सजा दिलाने को प्रयास किया जायेगा।

Last updated: मार्च 30th, 2022 by Arun Kumar