धनबाद । भुली ओपी क्षेत्र के भुली बाईपास रॉड के समीप सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को सर धड़ से अलग कर दिया गया है । सूचना मिलते ही भुली ओपी पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर घटना की तफ्तीश में जुट गई। देखते ही देखते आस-पास के लोगों की भीड़ शव को देखने को लेकर लगने लगी।
सीमा विवाद को लेकर काफी देर तक शव घटनास्थल पर पड़ा रहा। बाद में भुली ओपी शव को कब्जे में लेकर धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना पाकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुँचकर शव की पहचान भूली डी ब्लॉक सेक्टर 11 के रहनेवाले 45 वर्षीय नन्दलाल चौहान के रूप में किया है। जो SIS कंपनी में गार्ड का काम किया करता था। भूली ओपी प्रभारी संदीप बाघवार ने बताया कि भुली बाईपास रॉड के समीप शव मिला है जिसकी पहचान की जा रही हैं। शव को देखकर लगता है कि आपसी विवाद में हत्या हुआ है। फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है।