धनबाद। बीसीसीएल राजापुर इको रेस्टोरेशन पार्क में एक युवक का शव बरामद हुआ है। झरिया थाना मौके पर पहुँचकर छानबीन कर रही है। युवक की निर्मम हत्या की बात कही जा रही है। मृतक के पास से आधार कार्ड और चेक भी बरामद हुआ है। जिससे युवक की पहचान विनोद झा के नाम से हुई है।
गोली मारकर हुई हत्या
धनबाद में मंगलवार देर रात बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र की राजापुर डेको आउटसोर्सिंग अग्नि परियोजना इको रेस्टोरेशन में 35 वर्षीय युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव फेंककर हत्यारे फरार हो गए. मौके पर सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा ने पुष्टि की है युवक को गोली मारकर हत्या की गई है। झरिया थाना शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी ओर राजापुर डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधन भी अपने स्तर से घटना की छानबीन में जुटी है।
शव से सनसनी
यहाँ शव मिलने के बाद क्षेत्र के इलाके में सनसनी है. इको रेस्टोरेशन में काम करने गए मजदूरों ने इसकी जानकारी राजापुर डेको आउटसोर्सिंग के प्रबंधक मधु सिंह को दी। प्रबंधक ने घटना की जानकारी झरिया थाना को दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस ने मृतक की जेब से आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, तीन लाख का एक भरा हुआ चेक, कुछ पैसे बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम विनोद झा उम्र 38 वर्ष है। विनोद गुजरात के सूरत का रहने वाला बताया जाता है।