Site icon Monday Morning News Network

बाबुल सुप्रियो बाहरी जबकि मलय घटक और जितेंद्र तिवारी धरती पुत्र – मंत्री बॉबी हकीम

कर्मियों को संबोधित करते हुये बॉबी हकीम

पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम, पश्चिम बर्द्धमान जिले में ऑब्जर्वर का पदभार संभालने के बाद पहली बार आसनसोल आए। शुक्रवार को आसनसोल पहुँचने पर अग्निकन्या भवन में तृणमूल के कार्यकर्ता के बैठक में शामिल हुए।

इस मौक़े पर मंच से आसनसोल सांसद सह केंद्रमंत्री बाबुल सुप्रियो को एक मौसमी पक्षी बोल कर उन पर कटाक्ष किया । पक्षियों की तरह जो खुशी के समय आते है और दुःख के समय चले जाते हैं, लेकिन तृणमूल कार्यकर्ता यहाँ जमीनी स्तर पर लोगों का काम करते है और लोगों के हमेशा मदद करते है।

बाबुल सुप्रियो आपका वोट लेकर चला जाएगा, लेकिन मलय घटक और जितेंद्र तिवारी हमेशा आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र के लोगों की खुशी के पास रहेंगे। जहाँ कहीं भी कठिनाई होती है, वे पीड़ितों की हर तरफ से मदद करते देखे गए हैं। मलय घटक और जितेंद्र तिवारी भूमिपुत्र हैं।

सीबीआई और ईडी के डर से चाहे कोई भी भाजपा में शामिल हों, कोई भी पार्टी बंगाल में तृणमूल कॉंग्रेस के बिना नहीं आ सकती। पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा सभी अहंकार को भूलकर दीदी को और तृणमूल कॉंग्रेस को देखकर पार्टी के दिशानिर्देश को मानकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करें तभी तृणमूल कॉंग्रेस अगले नगरनिगम चुनावों में हर सीट पर जीत हासिल करेगी और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगी । उन्होंने सभी से एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया।

बैठक में मंत्री मलय घटक, पश्चिम बंगाल तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, कुल्टी के विधायक उज्जवल चटर्जी, बारबानी के विधायक विधान उपाध्याय, आसनसोल जिला तृणमूल कॉंग्रेस चेयरमैन शिवदासन दासु, आसनसोल नगरनिगम की डिप्टी मेयर तब्बसुम आरा,आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और सभी पश्चिम बंगाल जिले के तृणमूल के सभी कार्यकर्ता पार्षद पंचायत सदस्य उपस्थित थे।


(संवाद : मो० अली हुसैन )

बॉबी हकीम ने क्यों कहा कि मैं बॉबी चटर्जी होता …..?

कर्मियों में जोश भरते हुये मंत्री बॉबी हकीम

संवाददाता सम्मेलन में मंत्री ने किया केंद्र पर हमला बाबुल सुप्रियो को बताया बाहरी

Last updated: अगस्त 23rd, 2019 by Rishi Gupta