Site icon Monday Morning News Network

क्षेत्र के आम लोगो की बैंकिंग समस्या होगी दूर

जानकारी देते बैंक अधिकारी

सीतारामपुर -क्षेत्र की सामाजिक संस्था यूथ वेलफेयर सोसाइटी एवं स्थानीय वकील इलाही का विशेष योगदान से बैंक ऑफ़ बड़ोदा का ग्राहक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 19 के सीतारामपुर में हुआ. इस दौरान लोगों को बैंक से जुड़ने के फायदे और विभिन बैंकिंग योजनाओ की जानकारी विस्तार से दी गई. कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ बड़ोदा के आसनसोल शाखा प्रबन्धक संजय कुमार सिंह ने लोगों को बैंकिंग योजनाओ की जानकारी दी और कहा कि हरेक लोगों का बैंक में खाता होना चाहिए, इससे अनेक प्रकार के वित्तीय सुविधाओ का लाभ होता है. मौके पर स्थानीय पार्षद राजा चटर्जी, वार्ड 18 के पार्षद अमित तुल्सियान, कांग्रेस नेता मोoसिराजुल के आलावा यूथ वेलफेयर सोसाइटी के सचिव मोoसद्दाम, कलीम अशरफ खान आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के संचालक सोसाइटी के मोoसद्दाम ने ने कहा कि आम लोगों तक बैंकिंग सुविधाएं आसानी उपलब्ध हो सके, इसके लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ोदा का एक पिकअप पॉइंट वकील इलाही के दुकान में चालू की गई है, जहाँ से बैंक से जुड़ी सभी कार्य ऑनलाइन हो जाएगी, जिससे लोगों को बैंक जाने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

Last updated: जुलाई 13th, 2018 by News Desk