Site icon Monday Morning News Network

नाव हादसा : अपनों को ढूंढ रही चिंतित आँखें

जामताड़ा के बराकर नदी में हुये नाव दुर्घटना के 4 दिन बाद भी आधा दर्जन से ज्‍यादा लोग लापता हैं। रविवार को 3 शव मिला। एक की पहचान पंजनिया गाँव के जयलाल महली के बेटे विनोद मोहाली के रूप में की हुई। वहीं एक महिला और बच्ची की डेड बॉडी भी मिली है। दोनों मां-बेटी बतायी जा रही है। दोनों की पहचान मेंझिया मोमिनपाड़ा निवासी अबुल अंसारी की पत्नी जुबिदा बीबी और बेटी गुलफसा खातून के रूप में की गई। वहीं महिला के पति अबुल अंसारी का अबतक अता-पता नहीं चल पाया है। गुरुवार को हुये हादसे के बाद से पिछले 64 घंटे से लगातार रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। NDRF और स्थानीय ग्रामीणों की मदद ली जा रही है। नदी घाट पर परिजनों और गाँव के लोगों की खबर की आस में लोग टकटकी लगाये बैठे हैं। लापता लोगों को ढूंढने के लिए लगभग 4 किलोमीटर के रेडियस में मैपिंग कर अलग-अलग टीमों को लगाया गया है।

नाव हादसा

यहाँ याद दिला दें कि बीते गुरुवार को बराकर नदी में बरबेंदिया-वीरगाँव घाट पर एक नाव डूब गई थी। नाव में 16 से 18 लोगों के सवार रहने की बात बतायी जा रही है। शनिवार को नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया था। रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में जुटी टीम ने अब तक कई बाइक, साइकिलें, पर्स और चप्पलें बरामद की है। डूबे नाव को भी खोज निकाला गया।

Last updated: फ़रवरी 27th, 2022 by Arun Kumar