Site icon Monday Morning News Network

बंद संदूक की अफवाह या हकीकत, पुलिस छान रही खाख

बंद संदूक की तालाश करती पुलिस

सलानपुर -बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत पानुडिया ग्राम पंचायत स्थित काशकुली में हर जुबान पर पानी में तैरता हुआ बंद संदूक की चर्चा देखि जा रही है, हालाँकि इस चर्चा ने दो दिनों से पुलिस की भी नींद हराम कर रखी है. सोमवार को आसनसोल स्थित सेवेंथ बटालियन डुबरी (तैराक) के जवान गुमनाम संदूक की तलाश में बंद परित्यक्त पत्थर खदान में छह घंटे तक खाक छानते रहे. किन्तु अंत में निराशा ही हाथ लगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को स्थानीय आदिवासियों ने तथाकथित खदान के छोर पर एक स्टील का संदूक देखा, जिस पर ताला लगा हुआ था. संदूक खोलने तथा बाहर निकालने के प्रयास में गहरे पानी में शमा गयी. देखते ही देखते यह खबर जंगल में आग की तरह इलाके में फ़ैल गयी. चूँकि सालानपुर और बाराबनी थाना के बॉर्डर इलाका होने के कारण दोनों थानों के पुलिस घटना स्थल पर दलबल के साथपहुँच कर स्थल का निरक्षण किया तथा पुलिस द्वारा उक्त स्थल पर रातभर जवान की तैनाती कर दी गयी. सोमवार की तड़के सुबह गोताखोरों ने काफी मशक्कत की किन्तु कुछ बरामद नहीं हुआ अततः पुलिस थक हार कर वापस लौट गयी. पानुडिया पंचायत प्रधान असीस मंडल ने कहा कि उसे भी घटना की जानकारी मिली है, मामले की पुलिस जाँच कर रही है. जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बाराबनी थाना प्रभारी दीबेंदु दास ने कहा कि मामला महज एक अफवाह है, हालाँकि पुलिस फिर भी सक्रिय होकर जाँच कर रही है. बताते चलें की घटना को लेकर इलाके में जितनी मुँह उतनी बात वालीं कहावत चरितार्थ हो रही है. कुछ लोग बंद संदूक में लाश होने कादावा कर रहे है. हालाँकि पुलिस की सक्रियता को देखते हुए लोग कुछ भी बोलने से परहेज़ भी कर रहे है.

Last updated: अप्रैल 30th, 2018 by Guljar Khan