Site icon Monday Morning News Network

जमसं कुंती गूट में फिर शामिल हुए बीएन पांडेय,पहले थे बच्चा गुट में

लोयाबाद जमसं नेता बीएन पांडेय शुक्रवार को एक बार फिर जमस कुंती गूट में शामिल हो गए। लोयाबाद कोलियरी कार्यालय परिसर में बीएन पांडेय को माला पहना कर संघ के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश पांडेय एवं रामेश्वर सिंह ने स्वागत किया। बीएन पांडेय कुछ अरसा पहले बच्चा गूट में चले गए थे। जय प्रकाश पांडेय ने कहा कि बीएन पांडेय सूझ बूझ रखने वाले संघ के पुराने साथी हैं। जमसं के लिए इन्होंने ने मजबूती से अपना योगदान दिया है और सक्रिय भी रहा करते हैं।

मौके पर जमसं के रमेश्वर सिंह, जयप्रकाश पांडेय, विजय यादव, रामाशंकर महतो, शंकर तुरी, मनोज कुशवाहा, राजेन्द्र पासवान, संजय हरिजन, संजय पासवान आदि शामिल थे।

Last updated: अप्रैल 9th, 2021 by Pappu Ahmad