Site icon Monday Morning News Network

पाँच महीने से लापता रेलकर्मी के लिए आवाज उठायेगी बीएमएस, कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

२८ को चिरेका टाइम ऑफिस गेट पर होगी सभा चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के टाइम ऑफिस गेट पर आगामी २८ नवंबर को होने वाली गेट मिटिंग में पाँच महीने से लापता रेलकर्मी के लिए भी आवाज़ बुलंद की जायेगी। यह निर्णय मंगलवार की देर शाम भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया। उक्त जानकारी देते हुए बीएमएस के सचिव कृष्ण मुरारी पाण्डेय ने बताया केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के साथ पुरानी पेंशन योजना को चालू करने जैसे मांग को लेकर बीएमएस की तरफ से प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। सचिव ने बताया ज्ञापन में लापता रेलकर्मी को लेकर भी सवाल उठाया जायेगा।

बताते चलें, विगत २२.०६.२०२० दिन सोमवार को सुबह नौ बजे भरत साव नामक रेलकर्मी जो चिरेका के पेंटिंग शाप में काम करता था कारखाने में देखा गया जिसकी पुष्टि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी हुआ था। उसके बाद ना तो वो कारखाने में दिखा ना ही वापस अपने परिवार में लौटा।

Last updated: नवम्बर 25th, 2020 by News-Desk Asansol