Site icon Monday Morning News Network

आठ जनवरी के हड़ताल में बीएमएस शामिल नहीं , रानीगंज में बैठक कर श्रमिक प्रतिनिधियों से चर्चा की गयी

रविवार को जिला बीएमएस की बैठक रानीगंज के आजाद भवन कार्यालय में आयोजित हुई । इस बैठक में आगामी तीन जनवरी 2020 को आसनसोल स्थिति जिला अधिकारी पश्चिम बर्द्धमान के कार्यालय के समक्ष धरना -प्रदर्शन करने की तैयारी पर चर्चा हुई एवं संगठन के विस्तार पर जोर दिया गया।

आठ जनवरी 2020 की होने वाली राजनीतिक हड़ताल के ऊपर विशेष रूप से चर्चा की गई कि बीएमएस इस हड़ताल में शामिल नहीं है। श्रमिक को जागरूक करने के लिए रणनीति बनाई गई।

केन्द्रीय सरकार के श्रम विरोधी नीतियों की चर्चा करते हुए इसके समाधान के लिए भारत सरकार के प्रधानमंत्री को ज्ञापन का पत्र जिला अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। राज्य स्तर के श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए भी गंभीरता से विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक में प्रदेश महामंत्री उज्जवल मुखर्जी, प्रदेश सचिव जय नाथ चौबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष सह प्रभारी शिव नाथ महतो, बीआरएमएस के आनन्द मोहन पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्षा लक्ष्मी घोषाल,खान श्रमिक कॉंग्रेस के महामंत्री विनोद कुमार सिंह, प्रदेश पर्यावरण संयोजक महेंद्र गुप्ता, के के द्विवेदी, एस एन पाण्डेय सहित अन्य जिला के पदाधिकारियों की उपस्थिति थी।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2019 by News-Desk Raniganj