श्रमिक समस्याओं को लेकर पांडेश्वर क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम के साथ अखिल भारतीय खान मजदूर संघ के अध्यक्ष सह ईसीएल जेसीसी सदस्य नरेंद्र कुमार सिंह और अखिल भारतीय खान श्रमिक कॉंग्रेस के संगठनात्मक सचिव सह ईसीएल कॉर्पोरेट सदस्य धनंजय कुमार पांडेय ने मंगलवार को बैठक करके श्रमिकों से संबंधित लबिंत मुद्दों को सुलझाने और बीएमएस समर्थित श्रमिकों के साथ प्रबंधन की पक्षपात रवैया अपनाने पर नाराजगी जतायी ।
नरेंद्र सिंह ने कार्मिक प्रबंधक से साफ कहा कि नियम और कानून सभी के लिये एक सामान बना है और लेकिन आपके क्षेत्र के एक कोलियरी के अधिकारी जिस तरह से बीएमएस करने वाले श्रमिकों के साथ अपनी पक्षपात रवैया अपना रहे है और श्रमिकों को परेशान किया जा रहा है यह गलत है और अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो ईसीएल जेसीसी की बैठक में अधिकारी के नाम से ईसीएल प्रबंधन से शिकायत की जायेगी ।
धनंजय पांडेय ने कार्मिक प्रबंधक से किसी भी संगठन करने वाले श्रमिकों के खिलाफ किसी भी अधिकारी द्वारा पक्षपात करना गलत है सभी के साथ एक जैसा ब्यवहार होना चाहिए ।
कार्मिक प्रबंधक ने जीएम के संज्ञान में इस मुद्दे को देने के बाद समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया । बैठक में बीएमएस के मिलन घोष ,रामबली यादव आदि उपस्थित थे ।