Site icon Monday Morning News Network

कोयला श्रमिकों को बुनियादी सुविधा की मांग पर अमृत नगर कोलियरी में बीएमएस की गेट मीटिंग

अपना वक्तव्य रखते हुये एनके बीएमएस नेता एनके सिंह ने कहा

रानीगंज । कस्तूरिया एरिया के अमृत नगर कोलियरी में खान मजदूर कॉंग्रेस बीएमएस की ओर से आयोजित गेट मीटिंग में खान श्रमिक एवं कर्मी को मिलने वाली बुनियादी सुविधा बिजली , पानी, रास्ता-घाट, सुरक्षा एवं कटमनी को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।

गेट मीटिंग में अध्यक्ष एनके सिंह बीके रॉय तापस बोस एस के सिंह महामंत्री विनोद कुमार सिंह ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री धनंजय पांडे सेंट्रल कमिटी के सदस्य जगन्नाथ मंडल क्षेत्रीय नेता गंगा दयाल सिंह सहित काफी संख्या में बीएमएस नेता एवं कर्मी उपस्थित थे ।

अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में एनके सिंह ने कहा कि अमृत नगर कोलियरी का ऐतिहासिक पृष्ठभूमि काफी सुंदर है । यहाँ की कार्यप्रणाली, यहाँ के कोयले एवं वर्तमान में कोयले की जो भंडार है काफी उच्च कोटि का है । भूगर्भ खदानों पर कोल इंडिया ध्यान नहीं दे रही है । मात्र मुनाफे के दृष्टिकोण से भूगर्भ खदान को बंद करने का षड्यंत्र अथवा निजी करण की ओर ले जाने का प्रयास जारी है जिसे हम लोग नहीं होने देंगे ।

आज विभिन्न रूप से यहाँ भी श्रमिकों से कट मनी ली गई है और यहाँ के श्रमिकों का शोषण आज भी जमाखोर सूदखोर कर रहे हैं । यह अब नहीं चलने दी जाएगी । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस इलाके के श्रमिकों को आज भी शुद्ध पानी मुहैया नहीं कराई जा रही है । प्रबंधन की लापरवाही यहाँ स्पष्ट दिखाई देती है । इन तमाम मुद्दों को लेकर यहाँ गेट मीटिंग की गई।

Last updated: जुलाई 6th, 2019 by Raniganj correspondent