Site icon Monday Morning News Network

गुजरात में लाठी चार्ज के खिलाफ पूरे देश में जेल भरो आंदोलन

बहुजन क्रांति मोर्चा के तरफ से पूरे देश में आयोजित जेल भरो आंदोलन के तहत अंडाल थाना में भी घेराओ एवं प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया।   अंडाल थाना के समक्ष जेल भरो आंदोलन के तहत प्रदर्शन कर रहे ब्लॉक संयोजक चान्दु ओरांग ने कहा कि 22 नवंबर को गुजरात में पूरी अनुमति के साथ सभा करने के बाद सभा कि समाप्ति हो जाने पर भी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किए गए जिसके विरोध में  पूरे देश में एससी-एसटी पर अत्याचार हो रहे अत्याचार के खिलाफ जेल भरो  आंदोलन किया गयाहै । यदि सरकार का रवैया नहीं सुधरा तो और भी बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।

अंडाल ब्लॉक संयोजक श्रवण ताँती ने कहा कि हामरी  प्रमुख प्रमुख मांगे हैं –

1) ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर लाना -क्योंकि दुनिया के जितने भी विकसित देश हैं वह किसी भी देश एवं के द्वारा है चुनाव नहीं कराते क्योंकि ईवीएम में पारदर्शिता नहीं है ।
2) संविधान की अनुच्छेद 19 का उल्लंघन:-धारा 19 के अंतर्गत अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन जिसको 22 नवंबर को गुजरात में आनंद करते हुए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लाठी चार्ज किया गया और परिवर्तन यात्रा को रोकने की कोशिश की गई उसके विरोध में जेल भरो आंदोलन ।
3) एससी/ एसटी के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में-पूरे भारत में कानून और पुलिस रहने
के बावजूद भी SC ST के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहा है लेकिन पुलिस अत्याचार करने वालों को ना पकड़ के sc-st लोगों को डराती और धमकाती है ।
4) ओबीसी और घुमंतू जातियों और इनसे धर्म परिवर्तित अल्पसंख्यक के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में
5,) निजीकरण लागू करके आरक्षण को समाप्त करने के विरोध में  ।

अंडाल में  यह आन्दोलन चांदु औरांग, श्रवण तांती, किशोरी भुईयां, रंजित केवट, अमल बाउरी, और मामुनी के देखरेख में सम्पन्न हुआ जिसमें करीब डेढ़ सौ लोगों ने भाग लिया ।

Last updated: नवम्बर 26th, 2018 by News-Desk Andal