Site icon Monday Morning News Network

फर्जी पट्टा और भूमी घोटाले की जाँच करने देन्दुआ पहुंचे भू-अधिकारी

सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देन्दुआ ग्राम पंचायत स्थित होदला मौजा अंतर्गत लेफ्ट बैंक क्षेत्र में भूमि माफियाओं द्वारा भूमि घोटाला और फर्जी पट्टा को लेकर मंडे मॉर्निंग में लगातार प्रकाशित हो रहे खबरों के बाद सरकारी विभाग की सक्रियता और कार्यवाही अब तेज हो चुकी है । मंगलवार को सालानपुर बीएल एंड आरओ सुभोदिप टीकेदार के नेतृत्व विवादित स्थल का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास तथा होदला बिट(वन विभाग) अधिकारी अमलेंदु विश्वाससमेत लाव लश्कर के साथ निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित अधिकारियोंं ने वास्तविक जमीन की स्थिति का जायजा लेते हुए आगामी दिनों में बीएल एंड आरओ तथा वन विभाग की साझा एवं पुलिस की मौजूदगी में जमीन की मार्किंग और नाप की प्रक्रिया की सहमति बनी। अधिकारियों के अनुसार तत्कालीन फॉरेस्ट लैंड तथा वेस्टेड लैंड पर कब्ज़ा और दखल की जाँच की जाएगी।  “बीएल एंड आरओ” सुभोदिप टीकेदार ने बताया कि अन्य रैयती जमीन, पट्टा जमीन का रिकॉर्ड से मिलान किया जा रहा है, जिसमें खरीद बिक्री, म्यूटेशन समेत रिकॉर्ड को पुराने रिकॉड से मिलान किया जाएगा । सरकारी अधिकारियोंं की लगातार दबिश के बाद क्षेत्र के भूमि दलालों में हड़कंप मची हुई है।

बताया जाता है कि कुछ भूमि दलाल संरक्षण के लिए अभी से आकाओं के पास जी हजूरी करना शुरू कर चुके है । मंडे मॉर्निंग में लगातार इस पर खबर प्रकाशित होने के बाद से अब लोगों में जागरूकता बढ़ी है और वे अब इस क्षेत्र में जमीन खरीदने से कतराते नज़र आ रहे हैं और अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करने लगे हैं  ।
Last updated: अगस्त 25th, 2020 by Guljar Khan