Site icon Monday Morning News Network

दो पक्षों में हुई खूनी झड़प 6 घायल, 4 की स्थिति गंभीर

चौपारण थाना क्षेत्र के लोहार पट्टी में मामूली पैसे के विवाद में दोनों पक्षों में खूनी झड़प हो जाने से 6 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को चौपारण सीएचसी लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने 4 की स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए हज़ारीबाग रेफर कर दिया।

इस सम्बन्ध में पीड़ित पिंटू स्वर्णकार ने बताया कि चौपारण के ही निवासी अजीत तथा सुजीत स्वर्णकार के साथ कुछ मामूली पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। आज अचानक एक होटल में घेरकर धारधार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें मेरे तरफ से 3 लोग घायल हो गए, मारपीट के क्रम में पिंटू स्वर्णकार के गले से एक सोने की चेन तथा जेब में रखे 5 हज़ार रुपये भी छीन लिया गया दूसरे पक्ष से भी 3 लोग घायल हो गए पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन दे दिया है।

पुलिस मामले की छान बिन में जुट गई है। इस पूरे मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि विवाद को लेकर 2 दिनों पूर्व पंचायत भी की गई थी। बताते चलें कि मधु ज्वैलर्स और विजय ज्वैलर्स के चौपारण बाजार के दो प्रतिशत ज्वैलर्स हैं। कहा जाता है कि मधु ज्वैलर्स के संचालक के द्वारा पहले भी उलझन किया गया था।

Last updated: दिसम्बर 23rd, 2021 by Aksar Ansari