Site icon Monday Morning News Network

रक्तदान करने वालों का समाज से होता है, खून का रिश्ता-सुभाष महजन

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति के तत्वाधान में उज्जीवन सेल्फलेस सोसाइटी के सहयोग से रूपनारायणपुर श्रमिक मंच सभागार में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसनसोल ब्लड बैंक द्वारा कुल 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

आयोजन में मुख्य रूप से जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभपति विद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, हिंदुस्तान केबल पुनर्वास समिति सचिव सुभाष महजन एवं आसनसोल ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. संजित चटर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

हिंदुस्तान केबल पुनर्वास समिति सचिव सुभाष महजन ने कहा अगर जीवन में किसी को उधार देना हो तो, रक्त दो, क्योंकि इस उधार को कभी चुकाया नहीं जा सकता है। धन उधार देने से लोग सत्रु बनेंगे और रक्त दान करने से लोग मित्र बनेंगे। इसीलिए रक्तदान को अनमोल दान की श्रेणी में रखा गया है। आज जितने भी लोग इस शिविर में रक्तदान किया है, में मानता हूँ, उसका समाज से खून का रिश्ता है। मौके पर अभिजीत मंडल, गौतम मुखर्जी, सुभाशीष ख्वास समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2022 by Guljar Khan