Site icon Monday Morning News Network

रक्तदान शिविर में कम्बल वितरण के साथ साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

सलानपुर: यूनाइटेड फ्रेंड्स क्लब रूपनारायणपुर के तत्वधान में शुक्रवार को अपरकेसिया रांची मोड स्थित स्वर्गीय मानिक उपाध्याय एव स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में रक्तदान शिविर, कम्बल वितरण, तथा चित्रकला प्रतियोगिता में सेकड़ो लोगो ने भाग लिया कार्यक्रम का आरंभ स्व० मानिक उपाध्याय व् पप्पू उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई|

इस अवसर पर लगभग 80 गरीबों के बिच कम्बल वितरण, तथा 10 यूनिट रक्त संग्रह के साथ साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे बबिता मरांडी प्रथम, रीना टुडू दितीय, जबकि सुष्मिता हेम्ब्रम को तृतीय पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया|

क्लब के सचिव देवदाश चटर्जी ने कहा की यूनाइटेड क्लब द्वारा आयोजन का यह 7 वां वर्ष है, जिसमें समाज के हर तबके के लोग शामिल होकर एक दुसरे का हाथ बँटाते हैं । रक्तदान जीवन से अनमोल कोई दान नहीं, साथ ही कुछ ऐसे लोग भी है जो कड़ाके की ठंढ में ठिठुर जाते है. ऐसे गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें वस्त्र तथा कम्बल दिया जा रहा है| साथ ही क्लब के माध्यम से आदिवासी समुदाय की कला निखारने हेतु आज समाज के उन बच्चो को यहाँ चित्रकला प्रतियोगिता में सामिल कर उन्हें पुरुषकृत किया गया है । आगामी दिनों में भी इस प्रकार की आयोजन होती रहेगी|

मौके पर क्लब अध्यक्ष सम्राट सरकार, आसनसोल ब्लड बैंक अधिकारी डॉ संजीत चटर्जी, सलानपुर ब्लाक अध्यक्ष मो० अरमान, भोला सिंह, असीम घोष, अपर्णा रॉय समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे|

Last updated: दिसम्बर 23rd, 2017 by Guljar Khan