Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन चित्तरंजन सर्कल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

सालानपुर पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन चित्तरंजन सर्कल के तत्वाधान में शुक्रवार को रूपनारायणपुर मिंटू अपार्टमेंट में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाम आयोजन में क्षेत्र के शिक्षकों ने कोरोना आपदा के बीच मानव जीवन बचाव के लिए 20 यूनिट रक्तदान किया ।

मौके पर मुख्यरूप से उपस्थित पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन राज्य अध्यक्ष अशोक रूद्र एवं जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान ने संयुक्त रूप से सभी रक्तदाता शिक्षकों को फूल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । जहाँ पर उपस्थित अशोक रूद्र ने कहा कि शिक्षक समाज को गढ़ने और तराशने का माध्यम है ।

इस कोरोना महामारी के बीच आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन चित्तरंजन सर्कल ने एक छोटा सा प्रयास किया उन्होंने कहा चुकी सामाजिक डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए छोटे छोटे समूह में शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जो निरंतर जारी रहेगी ।

उन्होंने कहा पूरे पश्चिम बंगाल में पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन द्वारा ”सोब सुने मास्टर मोसाय” का एक हजार टीम बनाकर राज्यभर में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है । राज्य मुख्यमंत्री राहतकोष में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन अब तक 3 करोड़ से भी अधिक का दान दिया है।

उन्होंने शिक्षकों की पहल की सराहना करते हुए कहा शिक्षक से बेहतर समाज का भला सोचने वाला कोई नहीं हो सकता इस आपदा की घड़ी में भी शिक्षकों ने अपने गुरु होने का फ़र्ज़ निभाया है ।

मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय, माँ मुक्त चंडी आनंद मेला समिति के तपन महता, गोरांगो तिवारी समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Last updated: मई 8th, 2020 by Guljar Khan