Site icon Monday Morning News Network

माँ के श्राद्ध पर रक्तदान शिविर का आयोजन

कुल्टी :- माँ की अंतिम इच्छा के मुताबिक पहले ही माँ की नेत्र और देह दान करने के बाद कुल्टी के समाजसेवी गोपीकृष्ण दत्त ने माँ के श्राद्ध पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाजसेवा का नया इतिहास लिखा । कुल्टी के समाजसेवी गोपीकृष्ण ने दत्त 30 नवम्बर को अपनी माँ बादल बाला दत्त की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए माँ की मृत्यु के बाद उनकी दोनों आंखे एवम शरीर दान किया था। वहीं माँ के श्राद्ध के अवसर पर बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।

एक ही परिवार के पाँच लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में एक ही परिवार के पांच सदस्य शिवशंकर रजक एवं उनके बेटे और बहू दिनेश रजक, किशोर रजक , संगीता रजक एवम होलिका रजक ने रक्तदान किया जो विशेष कौतूहल का केंद्र रहा । कुल्टी न्यूरोड मनोरमा हाल में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम वर्धमान जिले के कुल्टी निवासी तुषार मुखर्जी एवम तरुण सरकार जिन्होंने सौ बार रक्तदान किया है सहित 50 बार से अधिक वार रक्तदान करने वाली महिला शिखा बागची के अलावा मरणोपरांत नेत्र दान एवम देह दान करने वाले परिवार के सदस्य सुमित मुखर्जी एवम गौतम भट्टाचार्य को विशिष्ट सम्मान से समानित किया गया ।

कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों में “कुल्टी मदद फाउंडेशन” के महासचिव रवि शंकर चौबे , डॉ इकबाल हसन, मनोचिकित्सक डॉ नंद कुमार बनर्जी , कुल्टी ब्लॉक नागरिक कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह , कुल्टी मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजीत सिंह , “कुल्टी टाउन सोशल” के सचिव तपन सरकार, “जुपिटर फाउंडेशन” के अरूप राय , आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के डॉ संजीत चटर्जी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Attachments area

Last updated: दिसम्बर 13th, 2017 by News Desk