Site icon Monday Morning News Network

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की याद में हुआ रक्तदान

सालानपुर । रूपनारायणपुर के रूपनगर स्थित आमरा सोबाई क्लब के तत्वावधान में रविवार को आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग सेनेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । साथ ही आमरा सोबाई क्लब के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह एवं शिविर में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में आसनसोल ब्लड बैंक चिकित्सक संजीत चटर्जी ने संयुक्त रूप से नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । रक्तदान शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

रक्तदान करने वाले पहले क्लब के सचिव पार्थो दास चौधरी एवं अनन्या मांझी नाम की युवती ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा जिला भर में जीवन दान देने के लिए रक्त संग्रह करना ब्लड बैंक प्रबंधन के लिए युद्ध सामान है, ऐसे में विभिन्न सगठनों तथा ऐसे क्लबों द्वारा शिविर का आयोजन करना भी देश सेवा से कम नहीं है । इस अवसर पर डॉ० संजीत चटर्जी ने कहा कि रक्तदान करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है, क्योंकि उस रक्त से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए 18 वर्ष की आयु में रक्तदान करना चाहिए।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मनोजित बनर्जी,सुमित सरकार, देबब्रत चौबे, कुणाल भौमिक, रंजीत मुखर्जी, देवाशीष लायक, तन्मय लाहिड़ी समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Last updated: जनवरी 24th, 2021 by Guljar Khan