Site icon Monday Morning News Network

पल्ली सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

जितेंद्र तिवारी को सम्मानित करते हुये आयोजक

रानीगंज। रानीगंज सालडांगा मोचीपाड़ा स्थित पल्ली सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य रूप से उपस्थित आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी द्वारा रक्तदान करने वाले लोगों को बैच पहनाकर सम्मानित किया गया । उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है । रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है एवं रक्त देने वाला युवक या युवती का स्वास्थ्य रक्त देने से अच्छा रहता है। रक्त दान देने से कई बीमारियाँ दूर होती है। उन्होंने कहा कि पल्ली सेवा समिति के सदस्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं । आज उन्हें देख कर अच्छा लग रहा है प्रत्येक घरों से एक-एक पुरुष एवं महिलाएँ रक्तदान देने आई है एवं मेले का स्वरूप देखने को लग रहा है।

क्लब को मिला है दो लाख रुपये का अनुदान

उन्होंने बताया कि इस क्लब को राज्य की मुख्यमंत्री द्वारा मिलने वाला ₹200000 का अनुदान भी मिल चुका है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद कंचन तिवारी ने कहा कि इस क्लब के युवा सदस्य निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते हैं एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस इलाके में अधिकतर युवा मजदूरी का कार्य करते हैं इसके अलावा समय निकालकर सामाजिक कार्यक्रमों में भी समय देते हैं। पार्षद प्रतिमा मुखी ने कहा कि पहली बार ऐसा देख रही हूँ की रक्तदान में महिलाएँ भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। पल्ली सेवा समिति के अध्यक्ष उत्तम रुईदास,सचिव जघडू रुईदास,वार्ड सचिव अविनाश भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे अविनाश भगत ने कहा कि मा माटी मानुष के शासनकाल में चौतरफा विकास का कार्य हो रहा हे।

Last updated: जुलाई 6th, 2018 by Raniganj correspondent