Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज थाना में रक्तदान शिविर का आयोजन, 89 बोतल खून लोगों ने किया दान

रानीगंज। रानीगंज थाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 89 बोतल रक्त लोगों ने दान किए। रक्तदाताओं को आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी तथागत पांडे ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किए। उन्होंने कहा कि रक्त का विकल्प नहीं है। रक्त किसी उद्योग में बनाया भी नहीं जा सकता।

रक्त मानव शरीर में ही निर्मित होती है और इसे मनुष्य के ही दी जाती है अर्थात मानव का सेवा मानव ही करते हैं और मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा हो भी नहीं सकता, चाहे जिस रूप से हो मनुष्य को सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर रानीगंज के विशिष्ट चिकित्सक डॉ० एके मांझी ने कहा कि रक्तदान से कभी नुकसान नहीं होता शारीरिक रूप से और भी सफल होते हैं इसलिए बिना भाई बस मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करनी चाहिए। आपके द्वारा दी गई रक्त ना जाने कितनों का जान बचाती है। संयोजक थाना प्रभारी अजय मंडल में रक्तदान करने वाले को प्रति आभार व्यक्त किए एवं उन्हें धन्यवाद दिया।

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2021 by Raniganj correspondent